स्मार्टफोन के टाइम पर लैंडलाइन फोन का चलन थोड़ा पुराना हो गया है। मल्टीफीचर्स वाले स्मार्टफोन्स भले ही आपके बहुत काम के हों, लेकिन अगर आप किसी को फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो काफी महंगे साबित हो सकते हैं। भारतीय मार्केट में ऐसे कई लैंडलाइन फोन उपलब्ध हैं जो पोर्टेबल होने के साथ-साथ कम कीमत में उपलब्ध हैं।
1 Funny Toilet Seat Bowl shape desk phone कीमत- 899 रुपए
GoGifts ब्रांड द्वारा बनाया गया ये टेलिफोन गिफ्ट करने के हिसाब से अच्छा आइटम हो सकता है। इस फोन में अल्फा न्यूमैरिक कीपैड है और ये 10 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ मिलेगा।
2 Emerge Fire Extinguisher Landline Phone कीमत- 919 रुपए
ये फोन 6 महीने की वारंटी के साथ आता है। इसमें क्विक फ्लैश फंक्शन और रीडायल बटन मौजूद है। इस फोन में 1 बेसिक रिंगटोन ही लगाई जा सकती है।
3 Gromo Telephone (cricket Ball Shape) कीमत- 250 रुपए
क्रिकेट बॉल जैसा दिखने वाला ये फोन 1 महीने की वारंटी के साथ आता है। इस फोन का साइज छोटा होने के कारण इसमें रिसीवर की जगह हेडफोन का इस्तेमाल किया जाता है।
4 Book Style Landline Phone कीमत- 999 रुपए
गिफ्ट करने के हिसाब से ये लैंडलाइन फोन भी काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन में अल्फान्यूमैरिक कीपैड दिया गया है। इसी के साथ, कीपैड के ऊपर छोटा नोटपैड भी है।
5 Heart Style Landline Phone कीमत- 999 रुपए
अल्फा न्यूमैरिक कीपैड के साथ आने वाला ये लैंडलाइन फोन है। गिफ्ट करने के हिसाब से ये फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है।
6 Tootpado Skull Shape Wired with Led Eyes Corded Landline Phone कीमत- 999 रुपए
440 ग्रम वजन वाला ये फोन ब्लू LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें दो तरह की रिंगटोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में डायल-रीडायल बटन के साथ अल्फा न्यूमैरिक कीपैड दिया गया है।
7 Teeth Style Landline Phone कीमत- 999 रुपए
ये कॉर्डेड लैंडलाइन फोन पोर्टेबल है और किसी के लिए अच्छा गिफ्ट आइटम बन सकता है। ये फोन Shopclues.com वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये फोन काफी हल्का है।
8 Aashrit Lady Style Landline Phone कीमत- 999 रुपए
ये लैंडलाइन फोन अल्फा न्यूमैरिक कीपैड के साथ आता है। ये लाइट वेट लैंडलाइन फोन Shopclues.com पर उपलब्ध है। गिफ्ट करने के हिसाब से ये एक यूनिक डिवाइस साबित हो सकता है। हालांकि, इसके लुक के कारण शायद आसानी से घर पर ना रखा जा सके।
9 Lips Style Landline Phone कीमत- 999 रुपए
आश्रित ब्रैंड का ये फोन इस ब्रैंड के सभी फोन्स की तरह 999 रुपए में उपलब्ध है। ये लाइट वेट कॉर्डेड फोन है जिसे गिफ्ट किया जा सकता है।