Vivek oberoi with Dada sahab phalkay award, pride award to vivek oberoi
मुंबई। "अगर विवेक को दादा साहब फालके प्राइड अवॉर्ड मिल सकता है, तो कमाल आर खान फिल्म फेयर अवॉर्ड तो डिजर्व करते ही हैं।" जब से विवेक ओबरॉय को दादा साहब फालके प्राइड अवॉर्ड देने की घोषणा हुई, तब से कुछ इस तरह के जोक टि्वटर पर चल रहे हैं।
लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि फिल्मों में बेहतरीन कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए विवेक को इतना बड़ा सम्मान दिया जा रहा है। विवेक के फिल्मी कॅरियर को देखते हुए लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऎसी कौन-सी बेहतरीन फिल्में की हैं, जो उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है?
गौरतलब है कि विवेक की "क्रिश-3" के बाद कोई फिल्म नहीं आई है। विवेक इस सम्मान को पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए सरकार को अच्छे वर्क को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया है।