एक bollywood अभिनेत्री हुई पति से प्रताड़ित: जानिए कैसे

दो हफ्ते पहले ही बॉलीवुड की जानी मानी अभ‍िनेत्री रति अग्न‍िहोत्री ने अपने पति पर मार पीट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी.

हाल ही में इस एक्ट्रेस ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने पति अनिल विरवानी से रिश्ता खत्म करने की बात कही है. अकसर अपने पति के साथ अनबन पर आने वाली खबरों पर चुप्पी बनाए रखने वाली 54 साल की इस एक्ट्रेस ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा,  'मुझे दुख है कि मीडिया ने मेरी चुप्पी का गलत मतलब निकाला और मेरे साथ हुई मार-पीट और शिकायतों पर कई तरह की अफवाहें बनाईं. मैं हैरान थी कि मेरे दावों पर शक किया. यहां तक कि जब मैं अपने वकीलों के साथ इस मामले में राय में व्यस्त होती तो मेरे बेटे से संपर्क करने की कोशि‍श की जाती थी. तनुज छोटा था उसे नहीं पता मीडिया से कैसे डील करना है.

रति अग्न‍िहोत्री ने आगे कहा, यह बीते जमाने की बात थी मैं सिर्फ अपने बेटे की वजह से अब तक चुप थी. लेकिन अब वह 28 साल का हो गया है उसे मेरी 10 साल की कहानी मालूम है. उसने खुद मुझे कहा, मां मेरे लिए और जीने की जरूरत नहीं है अपनी जिंदगी जीयो,  जो आपको खुशी दे वो करो.'
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top