मुंबई। बॉलीवुड स्टार बहुत ही केयरिंग पिता साबित हो रहे हैं। जहां एक तरफ शाहरुख खान अपने बेटे अबराम की तस्वीरें पोस्ट करते नहीं थकते वहीं बॉलीवुड के एक और पिता इमरान खान ने अपनी नन्ही परी, यानि अपनी 10 महीने की बेटी इमारा के फुट प्रिंट का टैटू बनवाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान ने ये टैटू अपनी चेस्ट पर बनवाया है। ये तीसरी बार है जब इमरान ने टैटू बनवाया। जनवरी में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए इमरान अपनी बेटी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के फुट प्रिंट का ये टैटू बनवाया। इमरान ने कहा कि इमारा मेरी पहली संतान है और मैं उसके लिए कुछ ऐसा करना चाहता था जो जिंदगी भर स्पेशल रहे।