shots in summer fashion, latest fashion
गर्मियों शुरू होते ही कुछ लाइट और कलरफुल कपडें पहनने का मन ही करता है। लाइट कलर में व्हाइट, पिंक, लाइट ब्लू, ग्रीन, यलो, ऑरेंज और साथ में प्रिंट हो तो क्या बात है। वहीं बॉलीवुड में वैसे तो हर अभिनेत्री का भी ऎसा ही कुछ स्टाइल और अंदाज देखने को मिलता है। वैसे अभी कुछ समय अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज रॉय में लाइट कलर के आउटफिट और शॉट पेंट ने तो सबका मन मोह लिया, खासतौर पर गल्र्स। तो इस हॉट गर्मियों को कूल फैशनेबल दिखने के लिए शॉट को अपनी वॉडरोब में शामिल कीजिए।
गर्मियों में बॉलीवुड की कई सारी अभिनेत्रियां कभी शॉट्र्स में फोटोशूट, इवेंट या फिर कहीं आउट डोर शूटिंग के दौरान शॉट्र्स पसंद करती हैं।
हॉट एण्ड शॉट्स पेंट में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा, जैकलिन फर्नाडीज, आलिया भट्ट, प्राची देसाई, श्रति हासन आदि को शॉट्स पहनना काफी पसंद है।
शॉट पेंट पर फंकी स्टाइल का वर्क करवा सकती हैं। इससे स्टाइलिश लुक मिलगा।
शॉट पेंट पर फंकी स्टाइल का वर्क करवा सकती हैं। इससे स्टाइलिश लुक मिलगा।
गर्मियों में लोग हिल स्टेशन का जाते हैं तो ऎसी जगह पर शॉट्र्स को फैशन स्टेटमेंट बनाया जाता है।
थाई हाई स्टॉकिंग्स के साथ इसे पहनें। आपका लुक एकदम परफेक्ट आयेगा।