Cricket से सन्यास के बाद acting की शुरुआत

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली बहुत ही जल्द हीरो बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। ब्रेट ली की पहली फिल्म का नाम है 'अनइंडियन'। इस फ़िल्म के निर्देशक हैं, अनुपम शर्मा। ब्रेट ली इस फिल्म में कोई मेहमान भूमिका नहीं निभा रहे, बल्कि मुख्य अभिनेता हैं।

इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आ चुकी हैं। फ़िल्म 'अनइंडियन' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें तनीषा चटर्जी हीरोइन हैं।

फिल्म में ब्रेट ली की भूमिका एक हंसने और खेलने वाले लड़के की है, जिसे एक हिन्दुस्तानी औरत से प्यार हो जाता है, जो 8 साल के एक बच्चे की मां है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फिल्म की शूटिंग चल रही है।

इससे पहले ब्रेट ली ने बॉलीवुड फिल्म 'विक्ट्री' में मेहमान भूमिका निभाई थी, जिसके हीरो थे, हरमन बवेजा। वह फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top