चाहे उनके गाने नहीं चले हैं लेकिन प्रियंका चोपड़ा म्यूजिक से लगातार जुड़ी हैं। आगामी "दिल धड़कने दो' में गाना गा चुकी हैं और अब एबीसी नेटवर्क के अमेरिकी शो "क्वांटिको' में उनकी आवाज सुनाई दे सकती है।
बीते दो महीने वे लॉस एंजिल्स में थीं। वहां शो की शूटिंग के अलावा उन्होंने अपने म्यूजिक एल्बम पर भी काम किया। हमारे सूत्र के मुताबिक, "पिटबुल, विलियम और बॉनी रैट जैसे बड़े नामों के साथ जुगलबंदी कर चुकीं प्रिंयका जब लॉस एंजिल्स में अन्य आर्टिस्ट से संपर्क कर रही थीं तब शो के मेकर्स को पता लगा।
उन्होंने इच्छा जताई कि वे शो के बैकग्राउंड स्कोर या किसी गाने में अपनी आवाज दें। एक विकल्प ये भी है कि उनका नया गाना बरता जाए।' मई के अंत तक यह स्पष्ट होगा जब शो का पायलट एपिसोड तय किया जाएगा।