भारतीय निर्यात निरीक्षण काउंसिल (ईआईसीआई), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय विभिन्न 49 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करता है.
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट पर 18 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. पद अधिकारीयों, क्लर्क, केअर टेकर, आदि के हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:18 मई 2015
ऑनलाइन आवेदन पत्र की छाया प्रति (प्रिंटआउट) जमा करने की अंतिम तिथि: 25 मई 2015
पदों का विवरण
1. सहायक निदेशक (टेक):10 पद
2. तकनीकी अधिकारी: 02 पद
3. जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी: 01 पद
4. प्रयोगशाला सहायक ग्रेड I: 02 पद
5. प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: 02 पद
6. सहायक निदेशक (एनटी): 01 पद
7. सेक्सन अधिकारी: 02 पद
8. लेखाधिकारी: 01 पद
9. कार्यालय सहायक: 03 पद
10. लेखाकार: 01 पद
11. क्लर्क ग्रेड I: 06 पद
12. जूनियर हिंदी अनुवादक: 02 पद
13. स्टेनो ग्राफर ग्रेड I: 01 पद
14. स्टेनो ग्राफर ग्रेड III: 03 पद
15. केअर टेकर ग्रेड I: 02 पद
16. स्टोर कीपर ग्रेड II: 02 पद
17. क्लर्क ग्रेड II/ एलडीसी: 02 पद
18. वरिष्ठ प्रयोगशाला परिचारक: 02 पद
19. प्रयोगशाला परिचारक: 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यताएं:
1. सहायक निदेशक (टेक): अभ्यर्थी विज्ञान में परास्नातक हो या इंजीनियरिंग/ तकनीकी में डिग्री रखता हो. या समकक्ष. साथ ही निरीक्षण के क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो या फ़ूड विज्ञान तकनीकी, फिशरीज, पशु चिकित्सा विज्ञान, कम्प्यूटर/ आईटी, व रसायन के क्षेत्र में परीक्षण का ज्ञान हो.
2. तकनीकी अधिकारी: अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग/ तकनीकी में डिग्री हो./ विज्ञान में ऑनर्स या परास्नातक या समकक्ष. साथ ही निरीक्षण के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो या फ़ूड विज्ञान तकनीकी, फिशरीज, पशु चिकित्सा विज्ञान, कम्प्यूटर/ आईटी, व रसायन के क्षेत्र में परीक्षण का ज्ञान हो. प्रथम श्रेणी परा स्नातक को वरीयता दी जायगी.
3. जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी: अभ्यर्थी इंजीनियरिंग/ तकनीकी में डिग्री/ विज्ञान में ऑनर्स या परास्नातक/ इंजीनियरिंग/ तकनीकी में डिप्लोमा या समकक्ष. साथ ही निरीक्षण के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो या माइक्रोबयालोजी या रसायन के क्षेत्र में परीक्षण का ज्ञान हो. प्रथम श्रेणी परा स्नातक को वरीयता दी जायगी.
4. प्रयोगशाला सहायक ग्रेड I: अभ्यर्थी विज्ञान विषय के साथ हाईस्कूल या उसके समकक्ष योग्यता रखता हो. प्रयोगशाला में तीन वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो. विज्ञान स्नातक को वरीयता दी जायगी.
5. प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II: अभ्यर्थी विज्ञान विषय के साथ हाईस्कूल या उसके समकक्ष योग्यता रखता हो. फ़ूड परीक्षण प्रयोगशाला में एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव हो. विज्ञान स्नातक को वरीयता दी जायगी.
6. सहायक निदेशक (एनटी): अभ्यर्थी प्रशासन/ वित्त/ प्रचार/ जनसंपर्क आदि में डिग्री या समकक्ष योग्यता रखता हो व 05 साल का अनुभव हो. सरकारी क्षेत्र में बतौर पांच साल का निरीक्षण का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी नियम व तौर तरीकों की जानकारी रखता हो.
7. सेक्सन अधिकारी: अभ्यर्थी स्नातक या समकक्ष होने के साथ सरकारी/ अर्ध सरकारी स्वायत्त संस्था/ प्रसिद्ध प्राइवेट संस्था में कार्य करने का पांच साल का अनुभवी हो. जिसमें से दो साल निरीक्षण किया हो. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी नियम व तौर तरीकों की जानकारी हो. पांच साल का निरीक्षण का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी.
8. लेखाधिकारी: अभ्यर्थी स्नातक या समकक्ष होने के साथ सरकारी/ अर्ध सरकारी/ स्वायत्त संस्था/ प्रसिद्ध प्राइवेट संस्था के लेखा विभाग में कार्य करने का पांच साल का अनुभवी हो. जिसमें से दो साल निरीक्षण का कार्य किया हो. साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी नियम व तौर तरीकों की जानकारी हो. लेखा खातों के निरीक्षण का पांच साल अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी.
9. कार्यालय सहायक: अभ्यर्थी स्नातक या समकक्ष होने के साथ सरकारी विभाग के एकाउंट्स/ प्रशासनिक कार्यों, किसी प्रसिद्ध वाणिज्यिक संस्था या तकनीकी संस्थापन के कार्य का दो साल का अनुभवी हो. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी नियम व तरीकों का जानकार हो. परास्नातक व पांच साल अनुभव रखने वाले को वरीयता दी जाएगी.
10. लेखाकार: अभ्यर्थी कॉमर्स स्नातक व समकक्ष सरकारी विभाग के एकाउंट्स/ किसी प्रसिद्ध वाणिज्यिक संस्था के तकनीकी संस्थापन के कार्य का दो साल का अनुभवी हो. सम्बंधित क्षेत्र में सरकारी नियम व तरीकों की जानकारी रखता हो. परास्नातक व पांच साल के अनुभवी को वरीयता दी जाएगी.
11. क्लर्क ग्रेड I: अभ्यर्थी हाई स्कूल या समकक्ष होने के साथ हिंदी या इंग्लिश टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट गति के साथ दो साल तक कार्यालय में कार्य करने का अनुभव रखता हो. सरकारी क्षेत्र में सीनियर स्तर पर हिंदी और इंग्लिश टंकण में पांच साल तक कार्य करने वाले को वरीयता दी जाएगी.
12. जूनियर हिंदी अनुवादक: अभ्यर्थी हिंदी से स्नातक या समकक्ष हो व हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने का अनुभव रखता हो. एमए और दो साल के अनुभवी को वरीयता दी जाएगी.
13. स्टेनो ग्राफर ग्रेड I: अभ्यर्थी स्नातक या समकक्ष हो. शार्ट हैण्ड में 120 शब्द प्रति मिनट और हिंदी व इंग्लिश टंकण में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो. सरकारी/ अर्ध सरकारी/ स्वायत्त संस्था/ प्रसिद्ध वाणिज्यिक संस्था में बतौर स्टेनोग्राफर तीन साल तक कार्य करने का अनुभव हो. शार्ट हैण्ड, हिंदी और इंग्लिश टंकण में कुशलता व 05 वर्ष के अनुभवी को वरीयता दी जाएगी.
14. स्टेनो ग्राफर ग्रेड III: अभ्यर्थी स्नातक या समकक्ष हो. शार्ट हैण्ड में 100 शब्द प्रति मिनट और हिंदी व इंग्लिश टंकण में 40 शब्द प्रति मिनट की गति रखता हो. सरकारी/ अर्ध सरकारी/ स्वायत्त संस्था/ प्रसिद्ध वाणिज्यिक संस्था में बतौर स्टेनोग्राफर/ स्टेनोटाइपिस्ट दो साल तक कार्य करने का अनुभव हो. शार्ट हैण्ड, हिंदी व इंग्लिश टंकण में कुशल व स्नातक को वरीयता दी जाएगी.
15. केअर टेकर ग्रेड I: अभ्यर्थी को कार्यालय के तौर तरीकों/ कार्यालय सुरक्षा/ कार्यालय की इमारतों के रख रखाव –फर्नीचर व फिटिंग्स के साथ, सरकारी कार्यालयों या वाणिज्यिक संस्थानों के उपकरणों के रख रखाव का अनुभव हो. अभ्यर्थी हाई स्कूल या समकक्ष हो.
16. स्टोर कीपर ग्रेड II: अभ्यर्थी विज्ञान से स्नातक हो व तकनीकी संस्थान के भंडारण की जानकारी रखता हो.
17. क्लर्क ग्रेड II/ एलडीसी: अभ्यर्थी हाई स्कूल हो व हिंदी व इंग्लिश टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करता हो. दोनों भाषाओँ के टंकण का ज्ञान रखने वाले व स्नातक को वरीयता दी जाएगी.
18. वरिष्ठ प्रयोगशाला परिचारक: अभ्यर्थी विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल/ समकक्ष हो. प्रयोग शाला में कार्य करने का तीन साल का अनुभव हो. किसी सरकारी संस्था में तीन साल तक कार्य करने वाले को वरीयता दी जाएगी.
19. प्रयोगशाला परिचारक: अभ्यर्थी आठवीं पास हो व उसे तीन साल का प्रयोगशाला का अनुभव हो. दसवीं पास व तीन साल के अनुभवी को वरीयता दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ईआईसीआई की वेबसाइट www.eicindia.gov.in के माध्यम से 18 मई 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र की छाया प्रति (प्रिंटआउट) आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ निदेशक,एक्सपोर्ट इन्स्पेक्सन काउंसिल ऑफ़ इंडिया, III फ्लोर, एनडीवाईएमए, कल्चर सेंटर बिल्डिंग, 1 जय सिंह रोड नई दिल्ली 110001 के पते पर 25 मई 2015 से पहले भेजें.