facebook unknown caller identity, fb new app,
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपना नया ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप का नाम कंपनी ने हैलो रखा है। इसके जरिए कॉलर की पहचान का पता लगाया जा सकेगा। साथ ही अनचाही कॉल को ब्लॉक करने में भी मदद करेगा। यह फीचर फेसबुक के साथ अपना नंबर शेयर करने पर काम करेगा। गौरतलब है कि जिस टीम ने फेसबुक का स्टैंडअलोन मैसेंजर ऐप बनाया है उसी टीम ने हैलो को भी बनाया है। ये दोनों ही ऐप्स फेसबुक क्रिएटिव लैब्स टीम द्वारा बनाए गए हैं।
फेसबुक का ये ऐप यूजर्स के फोन में सेव कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक्रोनाइज कर लेगा। इसके अलावा, अन्य फेसबुक यूजर्स का डाटा भी ऐप में सेव रहेगा जो यूजर्स को कॉल कर रहे हैं। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकेगा कि कौन उन्हें कॉल कर रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि कॉल करने वाले यूजर्स का नाम और नंबर सिर्फ तब ही देखा जा सकेगा जब यूजर्स ने ये डिटेल्स पब्लिक कर रखी हों। अगर यूजर्स ने सिर्फ नंबर शेयर किया है तो सिर्फ नंबर ही देखा जा सकेगा। ये सेटिंग्स किसी भी समय ऐप के प्राइवेसी सेटिंग पेज से बदली जा सकेंगी।
फेसबुक हैलो की तरफ से कॉल ब्लॉक करने की सुविधा भी मिलेगी। इसमें यूजर्स उन कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकेंगे जिन्हें अन्य यूजर्स ने ब्लॉक किया हो। हैलो ऐप उन यूजर्स के लिए काफी यूसफुल हो सकता है जिन्हें आम तौर पर फोन स्विचऑफ करना पड़ता है।