Facebook अकाउंट के साथ मैंसेजर का वेब वर्जन लॉन्‍च

घर हो या ऑफिस, आप दोस्तों से हरदम, हर कदम कनेक्ट रहने के लिए फेसबुक के मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

फेसबुक भी हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया करता रहता है, बस इसी दिशा में एक और कदम उठाते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट में सबसे अग्रणी फेसबुक ने अपनी मैसेंजर सर्विस को एक वेब वर्जन देने के लिए 'मैसेंजर.कॉम' को लांच किया।

इस नए मैसेंजर वेब इंटरफेस के साथ यूजर्स को वेब पेज मिलेगा ताकि वो अपने फेसबुक दोस्तों के साथ फेसबुक.कॉम की तरह ही मजे से चैट कर सकें। फेसबुक के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि वेब सर्विस शुरू करने से कंपनी 'मैसेंजर सर्विस' को मुख्य फेसबुक.कॉम से हटाने का कोई प्लान नहीं कर रही है।

पहले फेसबुक ने एंड्रायड, आईओएस औऱ विंडोज फोन्स डिवाइसेज में अपने 'मुख्य फेसबुक ऐप' से मैसेंजर को अलग कर दिया था और सभी यूजर्स के लिए मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना जरुरी बना दिया था, ताकि सभी यूजर्स आराम से मोबाइल पर मैसेंजर सर्विस का आनंद लेते रहें। अभी फिलहाल वेब वर्जन इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में और भी भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

वेब पर चैट शुरू करने के लिए यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट के साथ मैसेंजर.कॉम पर लॉग-ऑन कर सकते हैं और सारी मौजूदा चैट देख सकते हैं। टॉप राइट मेनू बार से यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top