आपके पास एक या दो ही चेक्ड शर्ट होंगी. पर क्या ये काफी है? क्या चेक्स या प्लैड्स पहनने का इकलौता तरीका शर्ट ही हैं? पर अब नहीं. अगर आपको चेक्स, प्लैड्स या टार्टन से प्यार है तो इन सर्दियों में आपके पास होने वाले हैं कई ऑप्शन.
हालांकि चेक्स अब काफी समय से ट्रेंड में हैं पर पहले लड़के इसे पहनने से काफी हिचकिचाते थे लेकिन अब नहीं. कई बॉलीवुड एक्टर ने चेक्स ट्राय किए हैं और अब आपकी बारी. यहां जानिए कुछ तरीके चेक्स पहनने के.
सिंपल में भी है बात – अगर आप अपने कपड़ों में इस प्रिंट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं चाहते हैं तो आप इसे सिर्फ अपने ट्रेन्च कोट या ब्लेज़र तक ही सीमित रख सकते हैं. अपने ब्लेज़र को सिंपल डेनिम और बूट्स के साथ पेयर करें. आप बूट्स की जगह लोफर भी पहन सकते हैं. पर ध्यान रहे कि इस तरह के ब्लेज़र या ट्रेन्च कोट के साथ आप प्लेन शर्ट या टी-शर्ट ही पहनें. अगर आप अपने इस लुक को एक्सेसरीज़ करना चाहते हैं तो आप टाई या ब्रोच में से कुछ चुन सकते हैं. पर टाई को सिंगल या डबल टोन में सिंपल ही रखें.
चेक्स ही चेक्स – एक फुल चेक्ड शर्ट भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है. एक प्लेन शर्ट के साथ पहना गया बोल्ड प्रिटेंड टक्सीडो या पैंट शूट और फार्मल शूज़ किसी इवनिंग इवेंट या फार्मल डिनर के लिए बहुत बेहतरीन लुक है. आपको अच्छा दिखाने के लिए ये सूट ही काफी है. तो गलती से भी टाई या ब्रोच ना पहनें.
कम में भी है दम – काफी लोग ज़्यादा बोल्ड प्रिंटेड से हिचकिचाते हैं, तो वो Arjun Kapoor की तरह कलर इन्फूज़्ड सूट पहन सकते हैं. ये चेक सूट होते हुए भी आपको एक minimalist लुक देगा. आप इसके साथ क स्लिम टाई या फिर बो टाई भी पहन सकते हैं. किसी ऑफिशियल मीटिंग या इवेंट के लिए ये हो सकता है एक परफेक्ट ऑउटफिट.
क्यों ना कुछ quirky हो जाए – अगर आप उन लोगों में से हैं जो एक्सपेरीमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते तो ये हैं आपके लिए. एक प्लैड प्रिंटेड धोती पैंट के साथ contrasting कलर का ब्लेज़र और एक बो टाई पहनें. आप इस लुक को एक कैप पहनकर या फ्रेम्ड चश्मों के साथ एक्सेसराइज़ भी कर सकते हैं.