Fashion Trend अब कुर्तियों का मौसम आया

पिछले कई सालों से चलन में रही अनारकली स्टाइल ट्यूनिक का इस साल भी काफी क्रेज है. शीर की कुर्ती जो कि काफी कुछ पुरुषों की फॉर्मल शर्ट जैसी होती है. कॉलर और पूरे बटनों के साथ यह कुर्ती कैप्री या डेनिम की जींस के साथ पहनी जाती है.

डिजाइन की भरमार इस बार कुर्तियों में ए-लाइन कुर्ती जो कि प्रिंटेड और प्लेन दोनों ही रूपों में उपलब्ध हैं, दे खने में भले ही सिंपल लगे लेकिन कुर्ती का यह नया लुक कामकाजी युवतियों और महिलाओं को काफी लुभा रहा है. इसके अलावा पोन्चो कुर्ती, जो देखने में एक प्रिन्टे ड टॉप जै सी लगती है, की भी काफी डिमांड है.

ट्यूब-टॉप डिजाइन पर आधारित हैंडकर्चीफ कुर्ती ना सिर्फ गर्मी के अहसास को कम करती है बल्कि फंकी लुक भी देती है. इन सभी डिजाइनों के अलावा अन्य अकर्षक डिजाइनों और फैब्रिक में भी कुर्तियां बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं.

महंगी भी नहीं बाजार में आजकल जितनी भी अलग-अलग डिजाइन की कुर्तियां नजर आ रही हैं, उनकी सबसे खास बात यह है कि यह लोगों के बजट में है.

मात्र 200 से 250 रुपाए की कीमत वाली ये कुर्तियां हर स्त्री की चाहत बन चुकी है.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top