Fast and Furious ने कमा लिए 100 crore

देशभर में इस फिल्म को 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के इस सातवें संस्करण में लेट पॉल वॉकर भी नजर आए हैं, उनकी यह आखिरी फिल्म रही। ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ दिया था। अब इसने 100 करोड़ रुपए की कमाई के मील के पत्थर को भी पार कर लिया है।

इस फिल्म में विन डिजल, पॉल वॉकर, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम और मिशेल रोड्रीगूज लीड रोल में हैं। इसे 2 अप्रैल को भारत में 2डी, 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज किया गया था।

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया के मैनेजर सरबजीत सिंह ने बताया 'हमारी फिल्म ने इतनी तेजी से 100 करोड़ सिर्फ इसलिए कमाए क्योंकि इसे 2800 स्क्रीन के बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। भारत में मैट्रो और मिनी मैट्रो सिटीज के पार भी इन फिल्मों का बाजार है।'

'यूनिवर्सल" अब 'जुरासिक पार्क' सीरीज की अगले पेशकश 'जुरासिक वर्ल्ड' को रिलीज करने की तैयारी में है। यह फिल्म जून में हिन्दी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top