नई दिल्ली। हिदू धर्मावलंबीयों द्वारा मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया त्योंहार पर फोर्ड इंडिया अपनी हैचबैक कार Figo पर स्पेशल ऑफर दे रही है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना शुभ होता है तथा इस दिन घर लायी गई चीज शुभफल देने वाली होती है। इसके के चलते फोर्ड फिगो कार पर यह आकर्षक ऑफर दिया गया है। हालांकि यह ऑफर कुछ सलेक्टेड राज्यों में ही दिया जा रहा है।
66,000 रूपए तक का मिलेगा फायदा-
फोर्ड फिगो कार पर कंपनी द्वारा 66,000 रूपए का आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें ऑनगोइंग डिस्काउंट, आकर्षक एक्सचेंज बोनस तथा फ्री ऎसेसरीज अलावा 5 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी शामिल है। इसके अलावा कुछ सलेक्टेड एसेसरीज पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके साथ फोर्ड डीलरशिप "हैपी पॉकेट" नाम से एक आफ्टर-सेल्स एक्सपीरियंस भी ग्राहकों को दे रही है जिसके तहत ग्राहकों को 2,199 रूपए में फिक्स्ड सर्विस उपलब्ध क रवाई जाएगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए और भी कई चीजें कर रही है जिनमें 90 मिनट क्विक सर्विस बे, मोबाइल सर्विस वैन जैसी सुविधाएं हैं। फोर्ड फिगो की कीमत 4.14 लाख रूपए से 6.36 लाख रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार) के बीच में है।
इन राज्यों के लिए है ये ऑफर-
फोर्ड इंडिया द्वरा फिगो पर जारी किया गया स्पेशल ऑफर देश के 6 राज्यों के लिए है जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, महराष्ट्र और गोवा शामिल है। इन राज्यों में फोर्ड फिगो के खरीदारों को 66,000 रूपये तक के विशेष लाभ मिल सकते हैं।