ग्वालियर। नेल यानि नाखून को पॉलिश लगाकर सुंदर दिखाना गर्ल्स के फैशन का हिस्सा है। चूंकि अब गर्मी का मौसम आ रहा है और मैचिंग की बजाय लाइट और ब्राइट कलर की नेल आर्ट पसंद की जा रही है। इस नेल आर्ट को एक वर्कशॉप में और भी अच्छे तरीके से बताया गया।
डीबी सिटी स्थित मेरीगोल्ड क्लब में चल रहे समर कार्निवाल में नेल आर्ट एक्सपर्ट हेमा रावत ने बताया कि गर्मी के मौसम में लाइट कलर में पिंक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन और यलो जैसे कलर फैशन में है। इसके साथ ही सही कलर काम्बिनेशन से नेल पर डिजाइनिंग की जा सकती है।
अब मैचिंग नेल पेंट की जगह लाइट और ब्राइट कलर के नेल आर्ट डिजाइन पसंद की जा रही है इसके साथ ही नेल आर्ट में फ्रेंच, नेल डेकोरेशन, टेक्चर डिजाइनिंग और आर्टिफिशियल में नेल पर डिजाइनिंग के बारे में भी उन्होंने बताया।
गर्ल्स की पसंद फ्रेंच लुक
गर्ल्स में नेल आर्ट में फ्रेंच लुक ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें नाखून के सिर्फ व्हाइट पार्ट पर डिजाइनिंग की जाती है। इसमें टूथपिक, ब्रश और स्पार्कल से डिजाइन बनाए जाते हैं।
हेलोवीन डिजाइन
नेल डेकोरेशन के लिए स्पार्कल, डायमंड, स्टोन और सिर्फ नेल पेंट से भी डिजाइन बनाई जा सकती हैं। नेल पर हेलोवीन डिजाइन के लिए बेस कलर लाइट रखते हैं। इसके बाद डरावने चेहरे ऊपर से बनाते हैं।