Government Homeopathic Colleges Godda में स्टूडेंट भिड़े

गोड्डा, जिले के पथरगामा प्रखंड के परसपानी राजकीय होमियोपैथिक कालेज एवं अस्पताल में वर्चस्व के लिए छात्रों के बीच आज हुई मारपीट की घटना में प्रथम वर्ष के एक छात्र विभूति कुमार के घायल होने के बाद कालेज में तनाव होने का समाचार मिला है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले इस छात्र ने ओपीडी में रखी दवा को उठाया था, वहां पहले से मौजूद कुछ सीनियर छात्रों ने घायल छात्र को मनमाने ढंग से दवा उठाने का विरोध किया। फलतः दोनाें पक्षों में झड़प हो गई जिसमें जूनियर छात्र को चोटें आई हैं। 

सूचना पर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर घटना का जायजा लेने गये इस संवाददाता को छात्रों ने बताया कि कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिये रंजन मिश्रा, रोहित मंडल, पीयूष सिंह, गौतम सहित कुछ अन्य लड़कों ने बेल्ट और फराठे से विभूति के साथ मारपीट की। मौके पर मौजूद कालेज के प्राचार्य डा. ज्योतिषचन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच-पड़ताल की गई है, जहां प्रथम वर्ष के छात्र विभूति द्वारा सीनियर छात्रों के साथ अनुशासन तोड़ते हुए मारपीट की घटना की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल विभूति को घर भेजने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल मारपीट की घटना में घायल छात्र विभूति सहित लगभग पचास जूनियर छात्रों ने पुलिस को सीनियर वर्ग के पांच छात्रों के विरुध्द जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन प्राचार्य श्री सिंह दोनों वर्गों के छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने के प्रयास में लगे हैं।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top