hero Rnt bikes, hero new diesel bike
नई दिल्ली। पेट्रोल नहीं, अब डीजल से चलने वाली बाइक भी आने वाली है। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प आर एनटी नाम से एक ऎसी मोटरसाकिल लेकर आ रही है जिसमें डीजल इंजन लगा है। इसके अलावा कंपनी पेट्रोल इंजन और बैटरी से चलने वाली बाइक्स भी लॉन्च करने जा रही है। इन सभी बाइक्स को कंपनी दिल्ली ऑटो एक्सपो 2014 में डिस्पले भी कर चुकी है।
हीरो आर एनटी के खास फीचर-
हीरो आर एनटी समेत मोटोकॉर्प इन सभी बाइक्स को यूएस की कंपनी ईबीआर (एरिक ब्यूल रेसिंग) के साथ मिलकर बना रही है। आरएनटी बाइक अब तक आई सभी बाइक्स से अलग वाले प्लेटफॉर्म पर बनी है। स्टाइलिश अलॉय व्हील वाली इस बाइक में फ्रंट फेंडर सबसे अलग तरह का दिया गया है जिसमें तीन लाइट्स लगी है। हेडलाइट अनोखी है। जबकि रीयर व्यू मिरर गोलाकार है। स्टाइलिश फ्लैट सीट वाली इस बाइक में ईधन टैंक सीट के नीचे दिया गया है और दिखने में यह स्कूटर जैसी लगती है। खबर है कि कंपनी इस बाइक को इसी साल लॉन्च करने जा रही है।
ये दो अन्य बाइक्स भी होंगी लॉन्च-
हीरो मोटोकॉर्प टीएनटी डीजल बाइक के अलावा कंपनी 31 पीएस पावर वाली एचएक्स250आर, आकर्षक दिखने वाली हस्तूर बाइक्स भी लॉन्च करेगी।