हुवेई का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन, ऑनर 6+ ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट पर प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। हुवेई के स्मार्टफोन, ऑनर ने यह घोषणा किया कि 26,499 रुपए की कीमत पर ऑनर 6+ रजिस्ट्रेशन के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट पर 14 अप्रैल को ऑनर 6 प्लस के लिए फ्लैश सेल आयोजित किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, 'जो कस्टमर्स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं उन्हें इस सेल में प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि फिलहाल डिवाइस का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध होगा।'
हालांकि कंपनी ने सेल के लिए उपलब्ध होने वाले यूनिट की संख्याओं का खुलासा नहीं किया है, हो सकता है सेल के कुछ दिन पहले संख्याओं की घोषणा हो जाए।
प्रमोशनल स्कीम के तहत, 'ऑनर' लकी ड्रा के द्वारा डिवाइस के लिए सफल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 16 लोगों का चुनाव करेगा और उन्हें आइपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम से दिल्ली में 27 अप्रैल को मिलने का मौका देगा।
इस डिवाइस में 1080 गुणा 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी आइपीएस एलसीडी कैपेसिटीव टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें हुवेइ का हाइ-सिलिकॉन 925 एसओसी के साथ 3 जीबी का रेम व 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है व इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है।
डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रायड 4.2.2 किटकैट पर आधारित है। यह 4जी एलटीइ को सपोर्ट करता है और इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है। इस डिवाइस में 8 एमपी का रियर व फ्रंट कैमरा है। यह भारत में 24 मार्च को लांच हुआ था।