iBall ने अपने Andi सीरीज को आगे बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। iBall ने Andi Uddaan Quadcore और Andi5 Stallion+ लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
iBall के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड के किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों फोन में कंपनी ने 1 GB रैम के साथ 1.3 GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही Andi Uddaan
Quadcore और Andi5 Stallion+ में 8 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में LED फ्लैश के साथ 8-8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Andi Uddaan Quadcore में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और Andi5 Stallion+ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।