Institute of chartered accountants of India admit card, ICAI admit cards notice
कोटा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटे्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मई माह में आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। स्टूडेंट इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हंै। परीक्षा दो मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेंगी। इंटरमीडिएट ग्रुप एक की परीक्षा 3, 6, 8 और 10 और ग्रुप दो की परीक्षा 12, 14 और 16 मई को होगी। फाइनल गु्रप एक की परीक्षा 2, 5, 7 और 9 और ग्रुप दो की परीक्षा 11, 13, 15 और 17 मई को होगी। एडमिट कार्ड विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।