ICC Pakistan ranking, ICC pakistan ranking review
दुबई। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का सफाया कर दिया। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ है और पाक टीम रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम एक पायदान फिसल कर आठवें पायदान पर पहुंची है। बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तानी टीम 3 प्वाइंट गंवाकर वेस्टइंडीज से नीचे आ गई है। सीरीज में क्लीन स्विप करने वाली बांग्लादेश टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम ने 5 रेटिंग पाइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन इससे उसकी रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। बांग्लादेशी टीम अब भी नौवें पायदान पर बनी हुई है।
ताजा जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 122 अंकों के साथ पहले और भारत 116 अंको के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि साउथ अफ्रीका 112 अंकों के साथ तीसरे और श्रीलंका 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है।