मुंबई: रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अपकमिंग फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का प्रमोशन करने रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-6' के सेट पर पहुंचे। दोनों स्टार्स ने यहां जमकर मस्ती की। मौज-मस्ती से भरे इस प्रमोशनल एपिसोड में होस्ट भारती सिंह ने रणबीर कपूर के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। वहीं, अनुष्का शर्मा दोनों के इस अंदाज को देखती ही रह गईं।
इस दौरान अनुष्का ने तानिया खनुजा की डिजाइनर रेड, ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कैरी की। वहीं, रणबीर कपूर ब्लू सूट में देखे गए।
बता दें, 15 मई को रिलीज होने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का-रणबीर के साथ करन जौहर ने भी अहम किरदार निभाया है। करन जौहर इन दिनों 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज भी कर रहे हैं। वह भी अनुष्का और रणबीर के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखे। इस दौरान शो के तीनों जजेस करन जौहर, मलाइका अरोड़ा खान और किरन खेर ने अनुष्का और रणबीर के साथ जमकर मस्ती की।