नई दिल्ली। भले ही यह सुनने में अजीब लगे लेकिन सच है कि अब एक ऎसी खतरनाक शॉट गन आ चुकी है जो दिखने में हूबहू iPhone जैसी लगती है। ऎसी गन हाथ में लेकर खुले में घूमने पर किसी को पता नहीं चल पाता कि वो गन या आईफोन। खबर है कि आईफोन जैसी दिखने वाली इन शॉट गन की अंडरवर्ल्ड मार्केट में खूब बिक्री हो रही है।
सामान्य गन से 5 गुना ज्यादा खतरनाक-
आईफोन जैसी दिखने वाली यह कोई साधारण गन नहीं बल्कि मार्केट में मिलने वाली सामान्य गन से 5 गुना ज्यादा पावरफुल है। इन गन से गोली चलाने के लिए सिर्फ एक बटन दबाने की जरूरत होती है। खबर है कि ऎसी गन मार्केट में चोरी छिपे आने के अलाव कई वेबसाइट्स ऑनलाइन तरीके से भी बेच रही है। इन गन को फिलहाल चीन, जर्मनी और यूएसए जैसी देशों में बड़ी तादात में खरीदा जा रहा है।