ipl8, goutam gambyheer, gautam gambir,
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला तब बेहद हास्यास्पद बन गया जब गौतम गंभीर का बल्ला खेलते-खेलते अचानक टूट गया। मैच की दूसरी पारी में केकेआर के साथ अजीब वाकया घटा और कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला टूट गया।
केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के 169 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी। पारी का दूसरा ओवर आर विनय कुमार डाल रहे थे। जैसे ही विनय ने पहली गेंद फेंकी गंभीर ने बल्ला अड़ाया और उनका बल्ला टूटकर दो टुकड़ों में बिखर गया। गंभीर के हाथ में सिर्फ बैट का ऊपरी भाग यानी हत्था रह गया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर आदित्य तारे ने गंभीर का कैच छोड़ दिया।
गौर हो कि कल खेला गया यह पहला मैच केकेआर ने जीती। कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक और युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तेजतर्रार पारी से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल-8 के अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की।
गंभीर ने 43 गेंदों पर 57 रन की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने मनीष पांडे (24 गेंदों पर 40 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की लेकिन वह सूर्यकुमार थे जिन्होंने कोलकाता की जीत आसान बना दिया। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली। इससे केकेआर ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आईपीएल के उदघाटन मैच में दो अंक हासिल किये।