टीम इंडिया की जर्सी में कई रिकॉर्ड बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 47 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वीरू ने इस पारी में 4 चौके लगाए. उन्होंने आईपीएल में अब तक 432 चौके जड़े हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा. IPL-8 का बेस्ट प्लेइंग-11, जो छुड़ाएगा सबके 'छक्के'
इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टी 20 क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे किए. वह ऐसा करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज हैं जबकि दुनिया भर में 25 बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड बनाया है.