आईपीएल की सबसे फेवरेट टीम, सबसे मजबूत टीम, दिग्गजों से भरी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स... लेकिन टीम की कीमत है मात्र पांच लाख रुपए। ये खुलासा हुआ है बीसीसीआई की पुरानी काउंसिल की रिपोर्ट से। आईपीएल की नई गवर्निंग काउंसिल इससे जरा भी सहमत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई की टीम से उसे मात्र 25 हजार रुपए की कमाई हुई।
ये है पूरा मामला
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स कंपनी के पास था। ये बीसीसीआई के प्रमुख रहे एन. श्रीनिवासन की कंपनी है। नियम के मुताबिक बीसीसीआई का कोई सदस्य आईपीएल टीमों से हिस्सेदारी नहीं ले सकता। साथ ही, आईपीएल-6 के दौरान फिक्सिंग का विवाद बढ़ा तो श्रीनिवासन ने कोर्ट के आदेश के बाद टीम की कंपनी बदलकर चेन्नई सुपरकिंग्स लि. कर दी। नियम है कि यदि कोई टीम अपनी फ्रेंचाइजी बेचती है तो उसे बोर्ड को उस राशि का पांच प्रतिशत देना पड़ता है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि श्रीनिवासन ने जब इंडिया सीमेंट्स से फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स लि. कंपनी को बेची तो बीसीसीआई को 25 हजार रुपए मिले। यानी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कीमत मात्र पांच लाख रुपए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाए सवाल
कुछ दिनों पहले हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। उन्हें खासतौर पर बुलाया गया था। इस मामले पर सबसे पहले सवाल उन्होंने ही उठाया कि चेन्नई जैसी टीम की कीमत इतनी कम कैसे आंकी जा सकती है, जबकि इंडिया सीमेंट्स सालाना 40 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजी फीस के तौर पर बीसीसीआई को दे रही थी। बता दें कि चेन्नई आईपीएल की सबसे महंगी टीमों में से एक है और 2014 में एक यूएस बेस्ड कंसल्टेंसी ने टीम की कीमत करीब 450 करोड़ रु. आंकी थी।
श्रीनिवासन फिर सवालों के घेरे में
इस मामले का खुलासा होने के बाद बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रहे एन. श्रीनिवासन एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। गौरतलब है कि वो वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन हैं और आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन्हें बीसीसीआई के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देना पड़ा था। श्रीनिवासन चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिकाना हक वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के वाइस प्रेसिंडट और एमडी हैं। उनके दामाद मयप्पन का नाम भी फिक्सिंग में उछला था। फ्रेंचाइजी दूसरी कंपनी को बेचने की प्रक्रिया ही इसीलिए की गई थी ताकि श्रीनिवासन बीसीसीआई के चुनाव लड़ सकें।
ट्विटर पर उड़ा मजाक
हालांकि, ये गंभीर मामला है लेकिन इसके सामने आते ही ट्विटर पर चेन्नई टीम की कीमत को लेकर मजाक उड़ने लगा। #CSKFor5Lakhs कई घंटों तक ट्रेंड हुआ। क्रिकेट फैन्स ने कहा कि यदि चेन्नई की कीमत पांच लाख है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद टीम तो फ्री में होनी चाहिए। किसी ने कहा कि उनके पास पांच लाख रुपए हैं तो क्या वो भी चेन्नई की टीम खरीद सकते हैं।