IPL-8 : सरफ़राज़ को डिविलियर्स-डिंडा ने बचाया

 कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को कोलकाता में हुए KKR और RCB के बीच मैच में रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु के रिजर्व खिलाड़ी सरफराज खान से उलझ गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये घटना तब हुई जब क्रिस गेल के आउट होने के बाद सरफराज मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आए, तब उथप्पा की उनसे बहस हो गई थी। आरसीबी ने ये मैच तीन विकेट से जीता था।

ये है पूरा मामला
बेंगलुरु की बैटिंग के दौरान तूफानी पारी खेल रहे क्रिस गेल 19वें ओवर में आउट हो गए थे। उनके आउट होने पर टीम के रिजर्व खिलाड़ी सरफराज मैदान पर आए थे। तभी उथप्पा और सरफराज के बीच कहासुनी हुई। अगली चार गेंदों में मैच खत्म हो गया, तो लगा कि ये मामला भी यहीं खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान भी उथप्पा खान को लेकर अपशब्द कहते रहे और उनको मारने तक दौड़े। बात यहां तक पहुंची कि बेंगलुरु के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और अशोक डिंडा को हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाना पड़ा।

दर्ज नहीं हुई शिकायत
हालांकि, अभी तक इस मामले में बेंगलुरु टीम ने रॉबिन उथप्पा के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने कहा, "मुझे अभी तक कोई कम्प्लेन नहीं मिली है। इसका मतलब ये कि मामला खत्म हो गया है।" बता दें कि आईपीएल में मैच रेफरी मैच खत्म होने के एक घंटे बाद भी स्टेडियम में ही रुकते हैं। इस बीच उन्हें किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जाया है।

विवादों से रहा पुराना नाता
आईपीएल का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब तक कई खिलाड़ी आपस में उलझ चुके हैं, जिसमें विराट कोहली, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर जैसे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top