मैन ऑफ द मैच उमेश यादव की सटीक गेंदबाजी और बाद में कप्तान गौतम गंभीर (60 रन) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराकर आईपीएल-8 में तीसरी जीत दर्ज की है। वह इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है। उसने पहले तो दिल्ली को उसी के मैदान पर आठ विकेट पर 146 रनों के मामूली स्कोर पर रोका और बाद में जरूरी रन 18.1 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। गंभीर के अलावा यूसुफ पठान ने 40 रनों की अविजित पारी खेली। इस मैच में हाफ सेन्चुरी लगाकर गौतम गंभीर ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दिल्ली डेयरडेविल्स और केकेआर के बीच हुए मैच से जुड़े कुछ और फैक्ट्स।
फैक्टः गंभीर ने दिल्ली के खिलाफ 60 रन की इनिंग्स खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेन्चुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में उनके 2992 रन हैं। मौजूदा सीजन में गंभीर चार मैचों में 186 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं।
ये हैं सर्वाधिक हाफ सेन्चुरी बनाने वाले खिलाड़ी