अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)-8 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया। इस हार के साथ ही राजस्थान का लगातार पांच जीत का सिलसिला भी थम गया। रॉयल्स ने पहले खेलते हुए अजिंक्या रहाणे (74) की पारी के छह विकेट पर 191 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने भी निर्घारित 20 ओवर में शॉन मार्श(65) और डेविड मिलर(54) की पारियों के बूते 191 रन बना दिए।
इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया जहां बाजी पंजाब के हाथ लगी। पंजाब ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 15 रन बनाए। लेकिन राजस्थान की टीम छह रन ही बना सकी और उसने दो विकेट गंवा दिए। आइए जानते हैं इस मैच के पांच रोचक रिकॉर्ड:
1. राजस्थान ने तीसरी बार खेला सुपर ओवर मैच
आईपीएल इतिहास में राजस्थान की टीम का तीसरा मैच सुपर ओवर तक पहुंचा जो कि सबसे ज्यादा है। इस मैच से पहले राजस्थान के दो मैच सुपर ओवर तक पहुंचे थे और दोनों बार वह विजयी रही थी। इस बार किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे हराकर हैट्रिक का सपना तोड़ दिया।
2. 175+ के लक्ष्य का पीछा करने में पंजाब उस्ताद
किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान के 191 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया और आईपीएल इतिहास में ऎसा उसने 12वीं बार किया। पंजाब के अलावा कोई टीम 175 या इससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा इतनी बार नहीं कर पाई है।
3. सलामी साझेदारी में रॉयल्स का जवाब नहीं
राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी अजिंक्या रहाणे और शेन वॉटसन ने ने पंजाब के खिलाफ पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। रॉयल्स के लिए 11वीं बार ऎसा हुआ जब सलामी जोड़ी ने 90 से ज्यादा रन जोड़े। पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट में यह एक रिकॉर्ड है। रहाणे और वॉटसन ने पिछले मैच में भी शतकीय साझेदारी की थी।
4. सुपर ओवर में पहली ही गेंद पर गिरे विकेट
इस मैच के दौरान सुपर ओवर में दोनों टीमों के पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया। क्रिस मॉरिस ने पंजाब के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को एलबीडब्ल्यू कर दिया तो रॉयल्स के शेन वॉटसन को मिचेल जॉनसन ने बोल्ड कर वापिस भेज दिया।
5. पंजाब ने बचाया अपना रिकॉर्ड
रॉयल्स को हराकर पंजाब ने आईपीएल-7 का अपना लगातार जीत का रिकॉर्ड बचा लिया। पंजाब ने आईपीएल 2014 में शुरूआती पांचों मैच जीते थे और इस बार रॉयल्स ने भी ऎसा कर दिखाया। पंजाब के खिलाफ जीतने पर यह रिकॉर्ड रॉयल्स के नाम हो जाता लेकिन अब यह रिकॉर्ड दोनों के नाम संयुक्त रूप से रहेगा।