बेंगलूरु। क्रिकेट में फील्डिंग का स्तर कितना ऊंचा हो गया है, यह सबने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान देखा था। इसके बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण में भी यह देखने को मिल रहा है।
न्यूजीलैण्ड के तेेज गेंदबाज टिम साउदी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए करुण नैयर के साथ मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली का बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका था। वहीं बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी ने कैच लपककर सबको चौंका दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) की पारी के चौथे ओवर में बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने आशीष नेहरा की गेंद को उड़ाया। गेंद को लंबाई तो नहीं मिली लेकिन ऊंचाई मिल गई। एक समय तो लगा कि गेंद मिड ऑफ पर खड़े फाफ डु प्लेसी को पार कर जाएगी। लेकिन प्लेसी ने सबको हैरान करते हुए पीछे की ओर गिरते हुए एक हाथ से इस कैच को लपक लिया।
प्लेसी इससे पहले भी मिड ऑफ पर इस तरह के कई हैरत अंगेज कैच लपक चुके हैं। इस दौरान वे ज्यादातर मौकों पर पीछे की ओर गिरते हुए ही ऐसे कैच लपकते हैं।