आईपीएल-8 में केकेआर के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद धोनी की टीम को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बॉलर आर. अश्विन अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। ऑफ स्पिनर अश्विन को केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में हाथ में चोट आई थी। इस मैच में वो सिर्फ दो ओवर ही फेंक सके और दो विकेट लिए थे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम मैनेजर रलेस राधाकृष्णन ने बताया, "अश्विन की मिडिल फिंगर में चोट आई है। पता नहीं कितने टांके लगेंगे। इस कारण यह तय किया गया है कि अश्विन अगले दो मैच नहीं खेलेंगे। वो पूरा आराम लेंगे।"
फील्डिंग के दौरान हुए थे चोटिल
गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान अश्विन दाएं हाथ की मिडिल फिंगर को चोटिल कर बैठे थे। मैच के 12वें ओवर में वो कवर्स पर फील्डिंग कर रहे थे और तभी एक कैच लेने के चक्कर में चोटिल हो गए। उन्हें इसके बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चेन्नई का अगला मैच 30 अप्रैल को फिर से केकेआर से हैं और फिर 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से।