रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया। बेंगलुरु ने सात विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया। एबी डिविलियर्स ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए। सरफराज खान ने 21 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली। बेंगलुरु के हीरो भले ही डिविलियर्स और सरफराज खान रहे हों लेकिन इस मैच में शानदार रिकॉर्ड बनाया क्रिस गेल ने। उन्होंने टी-20 मैचों में 500 छक्के लगाने का कारनामा किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच से जुड़े कुछ फैक्ट्स।
टी-20 में 500 छक्के
दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने टी-20 में 500 छक्के मारने का रिकॉर्ड कायम किया है। आईपीएल-8 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए गेल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में चार बॉल्स पर 10 रन बनाए और ये सभी रन बाउंड्री से आए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही टी-20 फॉर्मेट में 500 छक्के लगाने वाले वो अकेले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद वेस्ट इंडीज के ही खिलाड़ी पोलार्ड हैं, जिनके नाम टी-20 में 348 छक्के हैं।