बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में 17 साल के सरफाराज खान ने तूफानी पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ 21 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेलकर जब वह पवेलियन लौटे तो विराट कोहली भी उनके आगे नतमस्तक हो गए। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान कोहली ने सिर झुका कर हाथ जोड़े। विराट का यह अंदाज देखने लायक था। रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन वर्षा के कारण राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी शुरू नहीं कर सकी और मैच रद्द कर दिया गया।
पहले नमस्ते, फिर थपथपाई पीठ
खचाखच भरे स्टेडियम के बीच विराट ने पहले सरफराज को हाथ जोड़ कर नमस्कार किया और फिर इस युवा बल्लेबाज की पीठ थपथपाई। उस समय सरफराज खान का चेहरा खुशी से दमक रहा था। पारी के आखिरी ओवरों में सरफराज खान ने 21 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत रॉयल चैलेंजर्स 200 रनों तक पहुंच सका। सरफराज ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बटोरे।
पिता इसलिए नहीं जा पा रहे मैच देखने
बेटे की उम्दा पारी के बारे में पिता नौशाद ने कहा, "मैंने उसकी बैटिंग घर पर टीवी पर देखी। मुझे बहुत खुशी हुई। यह बड़े प्लैटफॉर्म पर बड़ी इनिंग है। मैं छोटे बेटे मुशीर को फिलहाल ट्रेनिंग दे रहा हूं। वह भी क्रिकेट खेलता है। उसकी पढ़ाई और क्रिकेट अभ्यास में बिजी होने के कारण मैं मैच देखने स्टेडियम नहीं जा सका।"
भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे
सरफराज 2014 में भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य भी थे और रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से इसी सीजन में अपना पहला मैच खेला। सरफराज के पिता नौशाद एक क्रिकेट कोच हैं और आज भी वे मोटरसाइकिल से अपने दोनों बेटों सरफराज और मुशीर को लाने रोज कुर्ला से आजाद मैदान जाते हैं। आईपीएल ऑक्शन के दौरान सरफराज ने बताया था, "बाइक पर दो क्रिकेट किट बैग के साथ सफर करने से हमेशा खतरा बना रहा था, लेकिन ट्रेन से भी जाना आसान काम नहीं है। समय से प्रैक्टिस सेशन में पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल का सहारा लेना ही पड़ता है।