ढोल नगाड़े, धूमधड़ाका, आतिशबाजी और चौके-छक्के। आईपीएल का मंच तो सज चुका है, पर्दा बस उठने ही वाला है। आठ अप्रैल को होने वाले आईपीएल-8 ...
ढोल नगाड़े, धूमधड़ाका, आतिशबाजी और चौके-छक्के। आईपीएल का मंच तो सज चुका है, पर्दा बस उठने ही वाला है। आठ अप्रैल को होने वाले आईपीएल-8 सीजन की शुरुआत मंगलवार को बेहद रंगारंग होने वाली है।
क्रिकेट मैजिक के साथ बॉलीवुड के ग्लैमर का तड़का मनोरंजन में और चार चांद लगाने को तैयार है। कोलकाता में मंगलवार को होने वाले रंगारंग उद्घाटन समारोह में खूब तड़क-भड़क होगी। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा तो आकर्षण का केंद्र होंगे साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए और भी कुछ इस समारोह के पिटारे में होगा।
यूं तो साल भर क्रिकेट चलती है लेकिन इस लुभावने टी-20 लीग का इंतजार क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी बेसब्री से रहता है। तो इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने वाली हैं। रंगारंग उद्घाटन कार्यक्रम आईपीएल-8 के शुरुआत की मुनौदी होगी। 47 दिन चलने वाले आईपीएल मुकाबले बुधवार से होंगे और पहला मैच पिछली चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।
आईपीएल-8 में 8 टीमों के बीच कड़े मुकाबले होंगे। बेशक अभी वर्ल्ड कप की खुमारी बाकी हो लेकिन क्रिकेट के दीवाने देश के लिए यह सालाना उत्सव क्रिकेट के प्रेम को और परवान चढ़ा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के शिखर धवन जब एक साथ खेलते दिखेंगे तो वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुई झड़प कहीं पीछे छूट जाएंगी। यही तो इस लीग की खूबसूरती है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्विता आईपीएल के मंच पर आकर 'हिट विकेट' हो जाती है। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भी इस बार आईपीएल की अहमियत बढ़ गई है।