जानिए कौन है IPL 8 की सबसे चैलेंजिंग और मजबूत टीम

जिस भी टीम के साथ जुडें, उस टीम से उम्मीदें खुद-ब-खुद बढ़ जाती हैं. दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें अब तीसरे खिताब पर टिकी हैं.

अगर कैप्टन कूल धोनी एंड कंपनी का जलवा चल गया तो तीसरे खिताब का सपना सच भी हो सकता है. लेकिन अनुभवहीन गेंदबाजी चेन्नई के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकती है. ऑन पेपर चेन्नई सुपर किंग्स इस प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीम दिखाई देती है. ऊपरी क्रम से लेकर मध्यक्रम और फिर उनका लोअर ऑर्डर, बेहद मजबूत नजर आता है.

ब्रेंडन मैक्कुलम, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना और फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. मैक्कुलम वर्ल्ड कप के दौरान जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए इससे वह विरोधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर उभर सकते हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ इस टीम में मौजूद ऑलराउंडर्स इनकी सबसे बड़ी ताकत है.

स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत, लेकिन तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी
आईपीएल के इस सत्र में एक बार फिर स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. चेन्नई के पास मौजूद आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, राहुल शर्मा और सैमुअल बद्री जैसे स्पिनर्स इस टीम की संभावनाओं को काफी मजबूत बनाते हैं.

हालांकि तेज गेंदबाजी थोड़ा अनुभवहीन जरूर नजर आती है. खासतौर पर विदेशी तेज गेंदबाज. लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के काइल एबॉट और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने जिस तरह की गेंदबाजी की थी उससे उनके हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज मोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म दिखाया. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के अभियान में उन्हें महत्वपूर्ण किरदार निभाना पड़ेगा. आशीष नेहरा और इरफान पठान जैसे गेंदबाज भी अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगे.

एंड्रयू टाय हो सकते हैं सरप्राइज वेपन
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेटर एंड्रयू टाय विपक्षी बल्लेबाजों के लिए एक चैलेंज बनकर उभर सकते हैं. 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने 8 घरेलु टी-20 मैचों में कुल 18 विकेट झटके हैं. खास बात यह है कि इनकी इकॉनमी रेट मात्र 5.76 की है. टाय ने अगर भारतीय कंडीशन में खुद को ढाल लिया तो चेन्नई के लिए यह सोने पे सुहागा जैसा होगा.

टीम इस प्रकार:
भारतीय खिलाड़ी- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, रोहित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, बाबा अपराजित और एकलव्य दि्वेदी.

विदेशी खिलाड़ी
ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डू प्लेसी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबॉट, एंड्रयू टाय, और मैट हैनरी.

बेस्ट प्लेयिंग इलेवेन
1. ब्रैंडन मैक्कुलम 2. माइकल हसी 3. सुरेश रैना 4. ड्वेन ब्रावो 5. महेंद्र सिंह धोनी 6. रवींद्र जडेजा 7. इरफान पठान 8. आर अश्विन 9. काइल एबॉट 10. मोहित शर्मा 11. आशीष नेहरा.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top