IPL 8: जीत का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी टीम को दिया

चेन्नई. आईपीएल-8 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को मात्र दो रन से हराने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा यह एक शानदार जीत थी। उन्होंने कहा, "हम पहले नहीं जानते थे कि इस मैदान पर हमने अच्छा स्कोर बनाया है। लेकिन हम इसे और आगे ले जा सकते थे। अगर आप अच्छी बैटिंग करते हैं तो 160 तक स्कोर बनाना आसान रहता है। ऐसे में टीम के बॉलर्स के पास भी कुछ करने के लिए रहता है।"

सुरेश रैना की तारीफ
मैच का एनालिसिस करते हुए धोनी ने कहा, "रोबिन उथप्पा ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन बॉलर्स ने अपने जौहर से मैच में वापसी की। सुरेश रैना ने टीम की जीत में खासा योगदान दिया और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने स्थिति और मैदान के अनुकूल प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि केकेआर के खिलाफ गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। हम उनकी बदौलत ही जीत सके।"

फील्डिंग की तारीफ भी की और कमी भी बताई
धोनी ने फील्डिंग की तारीफ भी की और कमी भी बताई। उन्होंने कहा, "हमने दो कैच छोड़े लेकिन इसके अलावा हमारी फील्डिंग बहुत अच्छी रही। खासतौर से जब आंद्रे रसेल आउट हुए तो उस समय मैच में हमारी वापसी की उम्मीदें जग गई थीं। ब्रैंडन मैक्कुलम की फील्डिंग जबर्दस्त रही। उन्होंने सिंगल रोकने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारे पास रैना, फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा वर्ल्ड क्लास के बेहतरीन फील्डर मौजूद हैं। इसके बाद आपके पास फील्डिंग में चूक करने की संभावना बहुत कम रहती है।"

आगे की प्लानिंग पर धोनी का जवाब
आगे की प्लानिंग पर पूछे गए सवाल पर धोनी ने कहा, "फिलहाल हमारा ध्यान एक मैच पर रहता है। एक समय पर मात्र एक मैच के बारे में ही हम सोचते हैं ताकि वहीं से अपने प्रदर्शन में सुधार कर आगे बढ़ें। हम आगे भी जीतना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन के दम पर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाना चाहते हैं। उसके बाद ही हम आगे की रणनीति तय करेंगे।"

टीम के लिये कुछ खास करना चाहता था
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली जीत में तीन विकेट लेकर अहम योगदान देने वाले ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वे अपनी टीम के लिये कुछ खास करना चाहते थे। रोमांचक मुकाबले में ब्रावो ने तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाया तो उस समय मेरे दिमाग में सिर्फ यही चल रहा था कि मैं किस तरह अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण योगदान दे सकूं। यह जीत मेरी टीम के साथ साथ मेरे लिये भी बहुत खास है।"

पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय
वेस्टइंडीज के आक्रामक आलराउंडर ने कहा, "टीम की जीत में योगदान देकर मुझे काफी खुशी है, हालांकि मुझे लगता है कि इस जीत में पूरी टीम का श्रेय है। मैं जब बैटिंग करने उतरा तो उस समय सात ओवर शेष थे लेकिन मैं कुछ खास नहीं कर सका। ऐसे में मैंने सोचा कि किस तरह अपनी टीम के लिए मैं कुछ खास कर सकता हूं और मैंने अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम की जीत में योगदान देने की कोशिश की।"

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ
उन्होंने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुये कहा, "वेल डन टू माही। उन्होंने शानदार कप्तानी की और उसी दम पर हम जीतने में कामयाब हुए। आखिरी ओवर में विपक्षी टीम को जीत के लिये 17 रन की दरकार थी और ऐसे में मैं खुद को पहले से ही तैयार कर रहा था और मैच में पहले कैच लेकर मैंने खुद को तैयार करने का काम भी पूरा किया।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top