नई दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा संस्करण पर फिर फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट से मैच फिक्सिंग के लिए लालच दिए जाने की शिकायत की है। आपको बता दें कि आईपीएल 8 में आज (शुक्रवार) राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला होना है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के मुंबई में रहने वाले एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी कि उसे रणजी में उसके साथ खेलने वाले एक अन्य खिलाड़ी ने फिक्सिंग के लिए बड़ा लालच दिया था। आरोप लगाने वाले खिलाड़ी ने खुलासा किया था कि रणजी मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में ही उसके साथी खिलाड़ी ने फिक्सिंग का ऑफर दिया था।
एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों को खिलाड़ी ने बताया कि उसे शुरुआत में लगा कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन बाद में उसे पैसे का लालच दिया गया, तब अहसास हुआ कि यह गंभीर मामला है। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
इस घटना के सामने आने के बाद 2013 में हुए आईपीएल 6 में हुए फिक्सिंग कांड की यादें फिर ताजा कर दीं। उस समय भी राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों का नाम आया था। इस मामले में बीसीसीआई प्रमुख और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन के दामाद का नाम आने पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देते हुए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने को कहा था।