IPL8: मुंबई को हमल हल्के में नहीं ले सकते: डेरेन सैमी

बेंगलुरु। मुंबई इंडियन्स भले ही लगातार चार मैच गंवाने से पस्त है लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के आलराउंडर डेरेन सैमी ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के से नहीं लेगी और आईपीएल आठ के लिये होने वाले मैच में स्वच्छंद क्रिकेट खेलेगी।


मुंबई एकमात्र टीम है जिसने अब तक आईपीएल आठ में खाता नहीं खोला है। उसे अपने चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन सैमी ने कहा कि मुंबई के खिलाफ जीत पक्की नहीं मानी जा सकती। सैमी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘टी 20 में दोनों टीमों के पास अच्छे मौके होते हैं। मुंबई के पास कुछ मैच विजेता है। हां हम उनके खिलाफ जीत पक्की मानकर नहीं चल सकते। हमें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘चाहे मुंबई, चेन्नई, दिल्ली डेयरडेविल्स हो हम उन सभी का सम्मान करते हैं। यह अच्छा खेल दिखाने और अपनी रणनीति के अनुसार चलने से जुड़ा हुआ है।’ सैमी ने कहा, ‘पिछले वर्षों में जब आरसीबी के खिलाफ खेला तब मैंने उन्हें देखा कि वे जितना बेपरवाह होकर खेलते हैं उतना बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कप्तान (विराट कोहली) भी इसी पर जोर देते हैं कि बेपरवाह होकर खेलो और कल भी हम ऐसा ही करेंगे।’
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top