कोलकाता। आईपीएल-8 के उद्घाटन मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे अबराम ने सबको अपना दीवाना बना लिया। शाहरूख ने अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर काटा तो वहां बैठे हजारों दर्शक खुशी से झूम उठे। केकेआर की जर्सी में अबराम ने अपनी टीम का हौंसला भी बढ़ाया। इस दौरान शाहरूख की बेटी सुहाना और बेटा आर्यन भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अबराम ने ही खींचा।
शाहरूख ने टि्वटर पर लिखा कि:
अबराम की मौजूदगी शाहरूख और केकेआर के लिए भाग्यशाली भी रही और उनकी टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से मात दी। इससे पहले शाहरूख ने पिछले साल ईद के मौके पर अबराम की पहली तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट की थी। इसके बाद तो वे कई बार अबराम की फोटो सोशल साइट पर पोस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा अबराम का नाम हैपी न्यू ईयर मूवी के क्रेडिट में भी आ चुका है।