नई दिल्ली। मोबाइल फोन्स बनाने वाल कंपनी लावा ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी इसे Lava Icon नाम से लेकर आई है। यह एंड्रॉयड पर आधारित Star ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में ऎसे फीचर दिए गए हैं जिनके तहत कई ऑप्शंस को इसके डिस्पले पर नाम लिखकर ही ओपन किया जा सकता है। लावा ने इस स्मार्टफोन को 11990 रूपए की कीमत में उतारा है।
जेस्चर तकनीक है खास बात-
लावा आईकॉन की सबसे खास बात ये है कि इसमें जेस्चर कंट्रोल दिया गया है जिसके तहत कई ऑप्शंस के लिए जेस्चर कंट्रोल बना सकते हैं। जेस्चर कंट्रोल के तहत किसी भी ऑप्शंन को उसका नाम फोन के डिस्पले पर लिखकर ही खोला जा सकता है। यह फीचर फोन के स्लीप मोड में भी काम करता है।
बड़ा डिस्पले और जबरदस्त कैमरे-
लावा ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा सोनी एक्समोर सेंसर और डयूल एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिय गया है। यह एक 3जी स्मार्टफोन है जिसमें वाय-फा, माइक्रोयूएसबी तथा ब्लूटुथ दिए गए हैं।
अच्छी प्रोसेसिंग और मेमोरी-
लावा आइकॉन स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए गए हैं। इससे इसकी परफोर्मेश बहुत अच्छी है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्टरनल मेमोरी के तौर यह 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है।