माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना सबसे सस्ता लुमिया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लुमिया 430 मार्च में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। तब इसकी कीमत 70 डॉलर (करीब 4400 रुपए) थी। अब भारतीय मार्केट में इसे 5299 रुपए में लॉन्च किया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने जनवरी में अपनी नई अफोर्डेबल 400 सीरीज लॉन्च की थी। इसके तहत अब तक लुमिया 435 और लुमिया 435 डुअल सिम फोन लॉन्च हो चुके हैं।
क्या है खास-
>माइक्रोसॉफ्ट का ये लुमिया फोन 8 GB इंटरनल मेमोरी और 128GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा देता है। 30 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
>माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 430 डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 1500 mAh बैटरी है। ये फोन 127.9 ग्राम भारी और 10.63mm पतला है।
>यह डुअल सिम स्मार्टफोन ब्राइट ऑरेंज और ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन को विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है।
>माइक्रोसॉफ्ट का ये स्मार्टफोन 1.2 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर लगा है। साथ में 1GB रैम दी गई है।
>लुमिया 430 डुअल सिम स्मार्टफोन विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 4 इंच की स्क्रीन वाला ये फोन HD से काफी कम डिस्प्ले क्वालिटी देता है। इस फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 480*800 पिक्सल का है। इसकी LCD डिस्प्ले स्क्रीन 235 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी देती है।
>कैमरे की बात करें तो ये हैंडसेट 2 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा के साथ आता है। फिक्स्ड फोकस होने के कारण यूजर्स को फोटो खींचते समय बैकग्राउंड खुद सेट करना होगा। इसके अलावा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वीडियो कॉलिंग के लिए तो ठीक हो सकता है, लेकिन इससे सेल्फी की उम्मीद मत रखिएगा। कुल मिलाकर कैमरा फीचर्स औसत हैं।
>माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में ऑफिस सूट (वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट, वननोट), आउटलुक, स्काइप, वनड्राइव और ऐसे कई ऐप्स हैं। इसके अलावा यूजर्स विंडोज फोन स्टोर से अन्य ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे।