स्वीडन बेस्ड लग्जरी कार कंपनी वोल्वो इडिंया ने अपनी पॉपुलर क्रॉसोवर कार वोल्वो वी40 क्रॉस कंट्री का पेट्रोल मॉडल भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 27 लाख रुपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) है।
फिलहाल कंपनी इसका केवल एक ही वेरिएंट देश में उतारेगी। वी 40 क्रॉस कंट्री का डीजल मॉडल देश में पहले ही उतारा जा चुका है। वोल्वो वी 40 क्रॉस कंट्री देश में इस ब्रांड की उतारी गई पांचवीं कार है।
इससे पहले एक्ससी60 क्रॉसोवर, एक्ससी90 क्रॉसोवर, एस60 सेडान और एस80 सेडान जैसे मॉडल पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए इस क्रॉसोवर में इंटेलिजेंट ड्राइवर इंफोमेशन सिस्टम (IDIS), लेजर असिस्टेड ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, एबीएस, टर्न विद स्टेरिंग लाइट सहित और डायन्मिक स्टेब्लिटी और ट्रेक्शन कंट्रोल (DSTC) जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए हैं।
वोल्वो वी40 क्रॉस कंट्री टी-4 में 1.6 लीटर, 4 सिलेंडर GTDi (गैसोलीन टर्बोचार्जड डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन लगा है जो पावर देने के साथ ही ईंधन खपत भी कम करता है। 1596सीसी की यह मशीन 180बीएचपी पावर और 240एनएम टॉर्क जेनरेट करती है और 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड तक केवल 8.5 सैकेंड में पहुंचती है।
इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगे है जो फ्रंट व्हील्स पर पावर डिलीवर करते हैं।