अब आएगी Made In India DC अवन्ति sports car

भारत में बनी पहली स्पोर्ट्स कार का इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज से तीन साल पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2012 में दिखाई गई DC की अवंती लॉन्च को तैयार और अगले महीने भारतीय सड़कों पर लॉन्च कर दी जाएगी.

मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया द्वारा डिजाइन की गई इस कार को कंपनी पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर देगी. कंपनी ने कार को डिलिवर करने की प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया है. अब तक कुल 762 अवंती कारों की बुकिंग की जा चुकी है. ये भारतीयों में स्पोर्ट्स कारों के क्रेज को दिखाता है.

DC अवंती का लुक काफी आकर्षक है. इसकी लंबाई 4,550एमएम, चौड़ाई 1,965एमएम और ऊंचाई 1,200एमएम है. ये शानदार कार 2.0-लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हुआ है जो 248बीएचपी के साथ 241Nm टॉर्क का पावर देता है. इस गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस 170एमएम है.. इस गाड़ी में कई कॉरबन फाइबर कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया जिसे कंपनी के इंजीनियरों ने ही तैयार किया है.


इस गाड़ी में सेफ्टी पर भी खासा ध्यान दिया गया है. इस स्पोर्ट्स कार में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल कार की अमुमानित कीमत 25 से 30 लाख के बीच बताई जा रही है. हालांकि ये ग्राहकों की पसंद पर निर्भर करेगा कि वो अपनी कार में क्या क्या लगवाना चाहते हैं. कंपनी की कोशिश है कि कोई भी दो कार एक जैसी ना दिखे इसके लिए कंपनी ने ग्राहकों को 40 हजार रंग और करीब 4 हजार तरीकों के इंटीरियर ट्रिम का ऑप्शन दिया है. अब बस इंतजार है इस शानदार स्पोर्ट्स कार के लॉन्च होने का.



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top