वाशिंगटन| यहां चार साल का एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चर्चा बकरे के एक खास शौक के कारण बनी हुई है। वह शौक है पेंटिंग का। आपने अक्सर इंसानों की कला के बारे में सुना होगा, लेकिन यहां तो लोग एक बकरे की कला को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
4 साल के बकरे की जिसका नाम बॉडी है और जिसने अल्बुक्वेरके बोटेनिक गार्डन में रहते रहते पिछले कुछ महीनों में पेंटिंग करना सीख लिया, इतना ही नहीं लोग इस बकरे की बनाई हुई पेंटिंग को खरीदना भी पसंद कर रहे हैं।
इस बारे में बोटेनिक गार्डन के कर्मचारियों का कहना की बॉडी का पेंटिंग सिर्फ एक हॉबी ही नहीं है, इससे जानवरों के दिमाग का विकास होता है और वे खुश रहते है और उनका स्वास्थ बना रहता है। कर्मचारी नहीं चाहते की बकरे का वजन बढ़े। बॉडी की पेंटिंग को इस समय 40 यूएस डॉलर में बेचा जा रहा है।