भारतीय मोबाइल मेकर माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपने नए 7 इंच माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P480 को शेयर किया है। कंपनी की ये डिवाइस अप्रैल लास्ट में सेल की जाएगी, जिसकी कीमत 6,999 रुपए तय की गई है। साथ ही, कंपनी ने इतनी ही कीमत वाले दूसरे एंड्रॉइड टैबलेट्स की रेंज भी जारी है। कंपनी का मुताबिक वो अलग-अलग यूजर्स को ध्यान में रखकर इसके फीचर्स तय करेगी। इन टैबलेट में डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद रहेगा।
माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P480 की फीचर्स
कंपनी के इस टैब में 7 इंच WSVGA स्क्रीन (1024 x 600 पिक्सल) रेजोल्यूशन क्वालिटी देती है। इसमें क्वाड-कोर 1.3 GHz प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 1 GB रैम दी गई है। डिवाइस पर गेम्स के लिए स्पीड बेहतर मिले, इसके लिए इसमें बिल्ड-इन ग्राफिक्स दी गई है। टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 8GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P480 में 3G वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB जैसे दूसरे ऑप्शन भी मौजूद हैं। टैब में 3000mAh बैटरी दी गई है, जो डिवाइस को लंबा बैकअप देती है। कंपनी की मुताबिक ये स्मार्टफोन 9 घंटे का टॉकटाइम बैकअप और 169 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देगा।
माइक्रोमैक्स कैनवास टैब P480 की फीचर्स
माइक्रोमैक्स के इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से HD (720*1280 पिक्सल) वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। साथ ही, ये HD वीडियो प्ले भी करता है। इसके साथ, इसमें 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 6,999 रुपए तय की है।