नोकिया ने अपने पहले एंड्रॉइड टैबलेट नोकिया N1 को चीन के बाहर बेचने के लिए मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि नोकिया N1 को इसी साल जनवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत TWD 8,190 (लगभग 17,000 रुपए रखी गई है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम फॉक्सकॉन संभालेगी।
क्यों है खास-
* इस टैबलेट में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे लेटेस्ट वर्जन (लॉलीपॉप 5.0) दिया गया है।
* नोकिया का N1 टैबलेट देखने में बिलकुल आईपैड मिनी की तरह लगता है।
* नोकिया Z लॉन्चर ऐप है जिसकी मदद से स्क्रीन पर सिर्फ एक लेटर लिखने पर ही यूजर्स को क्या सर्च करना है उसके सजेशन मिलने लगेंगे। ये यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ऐप्स के आधार पर काम करेगा।
नोकिया का ये नया टैबलेट 7.9 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस टैबलेट का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2048*1536 पिक्सल का है। ये टैबलेट 6.9 mm पतला है। नोकिया N1 में एल्युमीनियम डिजाइन दी गई है। पतला होने के कारण इसे एक हाथ से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस टैबलेट की स्क्रीन में बेहतर व्यूइंग एंगल दिया गया है (324 पिक्सल प्रति इंच की पिक्सल डेन्सिटी)। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग कंपनी का गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस टैबलेट में वॉइस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है।
इसके अलावा, नोकिया N1 में जीरो एयर गैप डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। आईपैड मिनी में एप्पल की तरफ से एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग के कारण स्क्रीन रिफ्लेक्शन 56 प्रतिशत तक कम होता है। नोकिया N1 की डिजाइन में काफी कुछ एप्पल के प्रोडक्ट्स की याद दिलाएगा। हालांकि, नोकिया N1 आईपैड से पतला है, लेकिन फिर भी डिजाइनिंग और स्क्रीन के मामले में दोनों टैबलेट्स काफी कुछ एक जैसे ही हैं।