Natyashree की थापों से गूंज उठा BSSS Auditorium

भोपाल। बीएसएसएस ऑडिटोरियम के भव्य मंच पर शनिवार को भरतनाट्यम का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नाट्यश्री कलासमिति के एनुअल फंक्शन में संस्था के 130 स्टूडेंट्स ने जूनियर और सीनियर ग्रुप में भरतनाट्यम की शानदार परफॉर्मेंस दी। 


इसकी शुरुआत केरल की पौराणिक नृत्य शैली में गणेश वंदना से हुई। इसके बाद भरतनाट्यम के जरिए नाट्यांजलि की भव्य प्रस्तुति दी गई। इस दौरान स्टूडेंट्स के अलग-अलग ग्रुप ने कुचिपुड़ी, रंगारोहण, मोहिनी नाट्यम को परफॉर्म किया।


नाट्यश्री संस्था के डायरेक्टर शाजी एम बताते हैं, "हम अपनी संस्था में ओरिजनल क्लासिकल डांस फॉर्म पर काम करते हैं। एनुअल फंक्शन में 6 से लेकर 20 साल तक के स्टूडेंट्स ने परफॉर्मेंस दी है। हमारी संस्था में फिलहाल 5 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं।' इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि भोपाल के वरिष्ठ रंगकर्मी राहुल रस्तोगी और पार्षद रविंद्र रति मौजूद रहे।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top