चेन्नई। प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईबेरी अपना नया स्मार्टफोन ऑक्सस बीस्ट 20 अप्रैल को लांच कर रही है। कंपनी के मुताबिक बेहतर कार्यक्षमता वाला यह अत्याधुनिक फोन सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होने जा रहा है।
कंपनी के मुताबिक, ऑक्सस बीस्ट एंड्रॉयड लॉलीपॉप-5.0 पर काम करता है। इसमें जीपीएस, ऑफ-स्क्रीन जेस्चर सेंसर, 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, दोनों कैमरों में ऑटो फोकस जैसी सुविधाएं हैं। फोन में 3,050 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
आईबेरी ने कहा है कि ऑक्सस बीस्ट में तीन जीबी डीडीआरआईआईआई रैम और 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का प्रयोग किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह 20 अप्रैल को सिर्फ स्नैपडील पर 13,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा।