national institute of technology uttarakhand jobs, NIT Recruitment info
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड ने प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 12 मई 2015 पर से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मई 2015
पदों का विवरण
प्रशिक्षु शिक्षक: 10 पद
वेतनमान: प्रति माह देय न्यूनतम वेतन 41,000 / - होगा .
पात्रता मापदंड: बी.टेक - किसी भी आईआईटी / एनआईटी / एआईसीटीई / यूजीसी संस्थानों / विश्वविद्यालय से प्रासंगिक शाखा में होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन संगठन के द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से निम्न पते पर 12 मई 2015 से पहले आवेदन पत्र भेज सकते हैं-
निदेशक, एनआईटी उत्तराखंड, अस्थाई कैम्पस
या
आईटीआई, श्रीनगर (गढ़वाल), जिला। पौड़ी (गढ़वाल), उत्तराखंड-246,174