Obama और Michelle की first meeting पे बनेगी movie

लॉस एंजिलिस : फिल्म निर्माता ग्लेनडन पालमर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के बीच वर्ष 1989 में हुयी पहली मुलाकात से प्रेरित एक फिल्म 'साउथसाइड विद यू' बना रहे हैं।

उस समय राष्ट्रपति ओबामा युवा थे और उनकी फर्म की सहयोगी तथा उनकी पत्नी वकील मिशेल रोबिनसन नाम से पहचानी जाती थीं।

'डेडलाइन' ने खबर दी कि यह मुलाकात ओबामा दंपति को शिकागो के आर्ट इंस्टीट्यूट से स्पाइक ली की 'डू द राइट थिंग' फिल्म दिखाने ले गई। इसके बाद वे दोनों आइसक्रीम पार्लर के बाहर पहली 'किस' की जगह पहुंचे थे।

इस फिल्म में टिका सम्पटर मिशेल (51) की भूमिका में होगी जबकि बराक (53) की भूमिका के लिए किरदार की तलाश है।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top